कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। हनुमंत विहार निवासी अजीत सिंह परिहार को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर साइबर ठगों ने सात लाख रुपये की चपत लगा दी। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। खाड़ेपुर निवासी अजीत ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर एक टेलीग्राम एप के माध्यम से तान्वी नाम से एक मैसेज आया। बातचीत के दौरान उसने पार्ट टाइम जॉब करने को कहा। इनकार पर उसने सिर्फ ट्रायल लेने को कहा। टेलीग्राम के ग्रुप में जोड़ा गया। शुरुआत में 850 रुपये खाते में आ गए। दूसरे दिन 10 हजार रुपये जमा करने को कहा गया, तान्वी ने बताया कि 2500 रुपये कंपनी निवेश करेगी। बातों में आकर 7499 रुपये निवेश किया तो 12661 रुपये प्राप्त हुए। फिर 10 हजार रुपये निवेश पर 13 हजार रुपये मिले। चौथे दिन बताया गया कि कंपनी का वार्षिक उत्सव है, ज्या...