गोरखपुर, अगस्त 10 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बड़हलगंज के दंपति को प्राइवेट जॉब का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने 16 लाख रुपये की ठगी की। सबसे पहले पति के मोबाइल फोन पर एक संदेश आया था, जिसके बाद उसके बताए अनुसार लिंक से जुड़कर दंपति ने रुपये गंवा दिए हैं। अब पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया। साइबर एक्सपर्ट मामले की जांच कर रहे हैं। बड़हलगंज के विजय कुमार गुप्ता ने साइबर अपराध थाने में केस दर्ज कराया है। वह प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। विजय ने बताया कि मेरे मोबाइल पर पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाने का एक विज्ञापन आया। उसे देखने के बाद मेरे पास कॉल आई। बातचीत के बाद मुझे एक टेलीग्राम लिंक भेजा गया। उस लिंक पर क्लिक कर एक टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ गया। उसमें कई लोगों के मैसेज आ रहे थे। उन्हें अच्छा मुनाफा भी हो रहा था। मुझे बताया गया...