एटा, सितम्बर 7 -- एटा, पार्ट टाइम जॉब कर रूपये कमाने का लालच देकर साइबर अपराधी ने पीड़ित से लाखों रूपये ठग लिए। जानकारी होने के बाद पीड़ित के होश उड़ गए। पीड़ित ने साइबर थाना में आठ आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर के कृष्णानगर पीपल अडडा निवासी शुभम यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ दिन पहले व्हाटसएप पर मैसेज आया। मैसेज खोलने पर लिखा हुआ था। पार्ट जॉब करते हुए रूपये कमा सकते हो। पीड़ित आरोपी के झांसे में आ गया। इस दौरान एक-एक करके सब्बीर अहमद, पाधियार रूतिक, गोसाय राकेश, अकरमुल इस्लाम, शुरूधानी मुर्मु, विश्वजीत, नर्मदा जयसिंह, अन्य सदस्य से बात हुई और एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ लिया। साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी करते हुए 19 अगस्त से 22 अगस्त तक धोखाधड़ी करते हुए छह लाख 71 हजार 15 रूपये यूपीआई, आरटीजीएस के माध्यम से प...