लखनऊ, मार्च 16 -- दो घंटे की पार्ट टाइम जॉब में हजारों कमाने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने इंदिरानगर निवासी अजय कुमार को टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर कई मदों में 31.65 लाख रुपये ठग लिए। विनीत खंड के कारोबारी नीरज अग्रवाल और मोतीझील कालोनी के सत्यम मिश्रा को ट्रेडिंग, क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर जालसाजों ने सवा दो करोड़ रुपये ठगे। तीनों पीड़ितों की तहरीर पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर साइबर क्राइम थाना ब्रजेश कुमार यादव के मुताबिक इंदिरानगर सेक्टर-12 निवासी अजय कुमार ने बताया कि 21 नवंबर 2024 में उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया। ग्रुप में दो घंटे की पार्ट टाइम जॉब (घर बैठे) प्रति दिन हजारों रुपये कमाने का झांसा दिया गया। ग्रुप का नाम डीएलएफ बिल्डिंग इंडया 4043 था। जालसाजों ने कई मदों में 18 बार में ...