मेरठ, नवम्बर 18 -- नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव को लेकर पार्टी से बगावत करने वाले वार्ड-50, नंगलाबट्टू के पार्षद संजय सैनी को आखिरकार सोमवार शाम निलंबित कर दिया गया। हालांकि खुलकर उनका समर्थन करने वाले पार्षदों पर फिलहाल पार्टी ने चुप्पी साध ली है। वैसे पार्षद संजय सैनी पर दो दिन से पार्टी को ताक पर रखकर चलने और अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया है। वैसे संजय सैनी के बगावत ने भाजपा में भूचाल ला दिया। चारों ओर खलबली मचा दी। हालांकि पार्षद संजय सैनी का कहना है कि उन्होंने कोई अनुशासनहीनता नहीं की है। पार्षद संजय सैनी कई महीनों से भाजपा में लगातार चर्चा में रहे। सूरजकुंड स्थित ट्रामा सेंटर में पार्टी की लाइन से अलग जाकर उन्होंने धरना दिया था। कई अन्य मामलों में भी वे भाजपा संगठन से अलग-थलग होकर चल रहे थे। यह भी आरोप है कि कुछ नेताओं का संरक्षण भी...