पटना, जुलाई 4 -- मतदाता सूची पुनरीक्षण में जुट जाएं। कोई भी कांग्रेस कार्यकर्ता सत्यापन से नहीं छूटे, इसका ध्यान रखें। कांग्रेस जिलाध्यक्षों को प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने यह टास्क सौंपा। सदाकत आश्रम में हुई बैठक में सभी जिलाध्यक्ष और केंद्रीय पर्यवेक्षक मौजूद रहे। प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि बैठक के बाद क्षेत्र में जाकर पार्टी समर्थकों और मतदाताओं का अधिक से अधिक पंजीकरण और सत्यापन सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों और केंद्रीय पर्यवेक्षकों को मतदाता पुनरीक्षण की व्यापक जानकारी पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से साझा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष पार्टी की मजबूत सीटों पर बेहतर चुनाव प्रबंधन और रणनीति के साथ काम करें। जनता की समस्याओं को मजबूती से उठाएं, उसका निदान कराए...