लोहरदगा, फरवरी 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा भारतीय जनता पार्टी का संगठनात्मक चुनाव 2025 को लेकर चल रहे प्राथमिक सदस्यता अभियान समापन और बूथ कमिटी गठन के बाद सक्रिय सदस्यता आवेदन का सत्यापन सोमवार को जिला कार्यालय में सत्यापन प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने किया। मौके पर उपस्थित नगर समेत सभी प्रखंडों के अध्यक्ष द्वारा पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन जमा किये गए। विदित हो कि जिला अध्यक्ष के चुनाव में सक्रिय सदस्य बनने वाले कार्यकर्ता ही भागीदारी कर सकते हैं। सदस्यता सत्यापन प्रभारी प्रदीप सिन्हा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही देश की एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो पार्टी संविधान के अनुसार चलती है। यहां पार्टी पर किसी व्यक्ति विशेष की इच्छा का कोई महत्व नही है। उन्होंने बतलाया कि पार्टी का संगनात्मक स्थिति काफी मजबूत है जिसके कारण म...