पटना, अप्रैल 28 -- प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज ने कहा है कि लालू प्रसाद के बीमार होने के कारण तेजस्वी यादव पार्टी संविधान की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा बीते दिन ताड़ी को लेकर दिये गये बयान पर सोमवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कहा कि राजद संविधान में मादक पदार्थ से दूर रहने वाले को ही सदस्य बनाने का उल्लेख है। ताड़ी की वकालत करने वाले तेजस्वी बताएं कि क्या यह मादक पदार्थ नहीं है? यदि वे ऐसा नहीं मानते हैं तो इसे पीकर अपना मेडिकल रिपोर्ट जारी करें। बताएं कि इसे पीने से उनमें कैल्शियम बढ़ा या प्रोटीन? इसे पीने से उन्हें क्या-क्या लाभ हुआ?

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...