मुरादाबाद, अगस्त 18 -- फोटो 5 ठाकुरद्वारा। जिला कांग्रेस कमेटी की एक दिवसीय कार्यशाला रविवार को पैराडाइज स्कूल नगर पंचायत ढकिया में संपन्न हुई। कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश संगठन सृजन पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली रहे। उन्होंने कहा कि पार्टी का मजबूत संगठन होना ही किसी भी पार्टी की जीत का आधार होता है। कांग्रेस संगठन सृजन के माध्यम से बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करेगी और अपने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हर बूथ पर लिस्ट को चेक करें ताकि भविष्य में किसी भी पात्र व्यक्ति का वोट न कटे और अपात्र का वोट भी नहीं बनना चाहिए l कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर ने जिला कमेटी पदाधिकारियों व सभी मौजूद नगर अध्यक्ष और आठों ब्लाक अध्यक्ष का बारी-बारी से नाम लेकर परिचय कराया और कहा कि वह पार्टी को अपनी मां मानते है...