मुजफ्फर नगर, अगस्त 25 -- बरला। भारतीय जनता पार्टी के तीसरी बार जिलाध्यक्ष चुने जाने पर सुधीर सैनी का ढोल नगाड़ों के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा जबरदस्त स्वागत किया गया। कस्बा बरला में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश आडवाणी के आवास पर सम्मान समारोह में पहुंचे सुधीर सैनी जिलाध्यक्ष ने पार्टी को धन्यवाद देते हुए कहा कि संगठन ने जो तीसरी बार मुझे जिम्मेदारी सौंपी है, उसे में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी और संगठन को मजबूत करना मेरे जीवन का एक अहम लक्ष्य है। प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी की डबल इंजन की सरकार में सभी वर्गों का विकास व सम्मान किया गया। इस दौरान पूर्व भाजपा विधायक प्रमोद ऊंटवाल, राजकुमार त्यागी, शुभम त्यागी, मोहित त्यागी,गजे सिंह, रामकुमार चौहान, विमल त्यागी,...