मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सोशल मीडिया पर पार्टी विशेष के लिए मतदान करने की अपील करना एक शिक्षक को महंगा पड़ गया। उसे निलंबित कर दिया गया। सोमवार को डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने यह कार्रवाई की। उत्क्रमित मध्य विद्यालय धुबौली के शिक्षक मो. बख्तेयार अहमद पर यह कार्रवाई की गई है। डीईओ ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर शिक्षक द्वारा पार्टी विशेष के पक्ष में गायघाट में मतदान करने की अपील की जा रही थी। इनका यह कार्य सरकारी कर्मी के आचरण के विरुद्ध है। कटरा प्रखंड के शिक्षक को अनुशासनहीनता, आचार संहिता का उल्लघंन के आरोप में निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में औराई प्रखंड शिक्षा कार्यालय में इनका मुख्यालय रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...