लखनऊ, सितम्बर 25 -- चिनहट थाना क्षेत्र के किला नाइट क्लब में पार्टी के दौरान हुई बहस के बीच दो युवकों के गले से सोने की चेन गायब कर दी गई। पीड़ित युवकों ने चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अमेठी के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के सादीपुर निवासी सत्य प्रकाश सिंह और विनय खंड-2 निवासी अभिषेक प्रताप सिंह 17 सितंबर को अपने परिचितों के साथ किला नाइट क्लब में पार्टी करने गए थे। सत्य प्रकाश ने बताया कि वह और अभिषेक नाचते समय हल्के नशे की हालत में किसी व्यक्ति से भिड़ गए। वहां पर बहस शुरू हो गई। बहस के दौरान मौका पाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन दोनों की सोने चेन गायब कर दी। जानकारी होने पर चिनहट थाने में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर चिनहट का कहना है कि घटना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी की मदद से तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...