छपरा, जून 24 -- छपरा, एक संवाददाता। लोजपा रा जिला कार्यकारिणी की बैठक प्रभुनाथ नगर टाडी पर जिला महासचिव अमन सिंह के आवास पर मंगलवार को हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने की व संचालन जिला उपाध्यक्ष सह माझी विधानसभा प्रभारी दिग्विजय सिंह ने किया। बैठक में पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने, आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराने और बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन को धरातल पर उतारने हेतु व्यापक चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जनसंपर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष तेज किया जाएगा। सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर सारण जिले की तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने व इन सीटों पर संगठन से जुड़े सक्रिय व समर्पित कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनाने ...