नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- पार्टी का माहौल बनाना हो या अपने स्मार्ट टीवी के साथ इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस चाहिए, आपको अच्छे साउंडबार की जरूरत अक्सर महसूस होती है। लोकप्रिय ऑडियो ब्रैंड boAt की ओर से एकसाथ दो धांसू साउंडबार- Aavante Prime 6250DA और 7050DA लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों पर ही लॉन्च ऑफर के साथ 5000 रुपये की सीधी छूट का फायदा दिया जा रहा है। नए ऑडियो डिवाइसेज में कंपनी ने Dolby Atmos पावर्ड टेक्नोलॉजी के साथ 700W तक का पावर आउटपुट दिया है, जिसके साथ घर पर ही यूजर्स को मिनी-थिएटर जैसा एक्सपीरियंस दिया जाएगा। आइए आपको दोनों साउंडबार के फीचर्स और उनकी कीमत की जानकारी देते हैं। यह भी पढ़ें- केवल 9,899 रुपये में 108MP कैमरा वाला 5G फोन, 256GB स्टोरेज और 16GB रैमboAt Aavante Prime 6250DA के फीचर्स साउंडबार में 625W क्षमता वाला बोट सिग्ने...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.