नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- चलते-फिरते गाने सुनना पसंद है या फिर पिकनिक पार्टी में म्यूजिक एन्जॉय करने के लिए एक पोर्टेबल स्पीकर तलाश रहे हैं, तो आज हम आपको ऐसे पांच पोर्टेबल स्पीकर्स बता रहे हैं, जो Amazon पर फ्लैट 75 फीसदी सस्ते मिल रहे हैं। लिस्ट में सबसे सस्ता मॉडल 1,999 रुपये का है। देखें आपको कौन सा मॉडल पसंद आ रहा है... Mivi SuperBox Classic 120W Portable Bluetooth Speaker अमेजन पर 19,999 एमआरपी वाला यह स्पीकर 75 फीसदी छूट के साथ मात्र 4,999 रुपये में मिल रहा है। स्पीकर 120W साउंड आउटपुट के साथ आता है। इसमें बिल्ट-इन सबवूफर भी है। स्पीकर में कनेक्टिविटी के लिए भी ढेर सारे पोर्ट मिलते हैं। स्पीकर बॉक्सी डिजाइन के साथ आता है और इसकी बॉडी काफी मजबूत है। टॉप पर कंट्रोल बटन दिए गए हैं। यह भी पढ़ें- तुरंत करें ऑर्डर: Rs.10,000 से कम में मिल ...