नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- भारत में IT/Gaming पेरिफेरल्स, ऑडियो, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइफस्टाइल एक्सेसरीज बनाने वाले ब्रैंड Zebronics ने अपने होम एंटरटेनमेंट पोर्टफोलियो में एक नया स्टैंडर्ज बनाया है। कंपनी ने अपना नया साउंडबार Juke Bar 9920 लॉन्च किया, जो 900W RMS आउटपुट और 30.48 सेमी (12 इंच) वायरलेस सबवूफर मिलता है। यह भारतीय मार्केट का पहला ऐसा साउंडबार है, जो सिस्मिक बेस का एक्सपीरियंस देता है। नया साउंडबार उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो घर बैठे ही सिनेमा जैसे इमर्सिव ऑडियो को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं। Dolby Atmos और Zebronics के ZEB AcoustiMax Multi-Dimensional Audio के साथ यह साउंडबार 7.1.2 सराउंड साउंड ऑफर करता है, जिसमें क्लियर हाई, डिटेल्ड मिड और फील करने के लिए दमदार बेस शामिल है। यह भी पढ़ें- गजब ऑफर! बड़ा Smart...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.