नई दिल्ली, अगस्त 2 -- JBL Grip Bluetooth speaker launched: पूल पार्टी या फिर घर पर होने पर फंक्शन्स में डांस मस्ती धमाल करने के लिए स्पीकर तलाश रहे हैं, तो जेबीएल का नया स्पीकर आ गया है। कंपनी ने JBL Grip ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है। फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है, जहां इसकी कीमत 799 युआन (करीब 9,500 रुपये) है। इस स्पीकर को पोर्टेबिलिटी, वाटरप्रूफ ड्यूरेबिलिटी और दमदार साउंड के लिए डिजाइन किया गया है, जिसे आउटडोर यूजर्स और पार्टी के शौकीनों, दोनों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह भी पढ़ें- कंफर्म: 8 अगस्त को आ रहा Infinix GT 30, इसके बैक पैनल पर लगी हैं LED लाइट्स पानी में डूबने और ऊंचाई से गिरने पर भी काम करेगा जेबीएल ग्रिप में 16W का फुल-रेंज "ट्रैक-स्टाइल" ड्राइवर है जिसका साइज 32x80 एमएम है। जेबीएल का दावा है कि यह मजबूत बास ...