नई दिल्ली, अगस्त 13 -- पिकनिक, किट्टी या फिर घर पर होने वाले फंक्शन्स में डांस, मस्ती और धमाल करने के लिए स्पीकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सोनी के नए स्पीकर आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। सोनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई ULT सीरीज लॉन्च कर दी है। सीरीज में नए पोर्टेबल स्पीकर्स के साथ-साथ बड़े टावर स्पीकर्स भी शामिल हैं, जो बेहतरीन साउंड और पावरफुल बेस प्रदान करते हैं। कंपनी ने इन्हें खासतौर से पार्टी के लिए डिजाइन किया है। चलते-फिरते म्यूजिक का मजा लेने के लिए सीरीज में कॉम्पैक्ट ULT फील्ड 3 और ULT फील्ड 5 शामिल है, जबकि पूरी तरह से धमाकेदार पार्टियों के लिए सीरीज में बड़े ULT टावर 9 और ULT टावर 9AC मॉडल शामिल हैं। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए जानते हैं...ULT Field 3 और Field 5 की खासियत पोर्टेबल स्पीकर्स की बात करें तो, स...