नई दिल्ली, फरवरी 26 -- होली आने वाली है और अगर आप रंगों के इस त्योहार को डांस और मस्ती के साथ यादगार बनाने के लिए पोर्टेबल स्पीकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम आपको पांच ऐसे धांसू स्पीकर्स के बारे में बता रहे हैं, जो दमदार साउंड और खूबसूरत डिजाइन के साथ आते हैं। लिस्ट में हमने 75W से लेकर 180W तक साउंड वाले स्पीकर्स को शामिल किया है और सभी की कीमत 10 हजार रुपये से कम है। लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा बेस्ट रहेगा ...1. Blaupunkt Atomik OMG Speaker ब्लाउपंक्ट ने हाल ही में इसे अपने नए स्पीकर के तौर पर लॉन्च किया है। यह 75W का साउंड आउटपुट प्रदान करता है। कॉम्पैक्ट साइज होने से इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसमें ऊपर की तरफ कंट्रोल बटन दिए गए हैं और इसके लुक को खूबसूरत बनाने के लिए इसमें RGB लाइट्स का भी इस्त...