जहानाबाद, जुलाई 12 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर स्थित एक निजी सभागार में प्रखंड और राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर काम करना चाहिए। पार्टी को हर एक मतदान केंद्र पर मजबूत बनाने की आवश्यकता है। वर्तमान विधायक सतीश कुमार द्वारा कराय जा रहे विकास कार्यों की भी चर्चा की गई। शिक्षा एवं सिंचाई के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई। ग्रामीण इलाकों में पुस्तकालय निर्माण से शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता आ रही है। गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को सजग रहने की सलाह दी गई। मांगे जा रहे कागजात को उपलब्ध कराने में मतदाताओं को सहय...