गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- - बैठक में प्रदेश से आए पर्यवेक्षक भी हुए शामिल - पर्यवेक्षक राज्य नेतृत्व को सौंपेगे अपनी रिपोर्ट गोपालगंज। जन सुराज पार्टी प्रत्याशी चयन को लेकर राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों की बैठक कररही है। इसी क्रम में मंगलवार को गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी के सभी संस्थापक और प्राथमिक सदस्य, संभावित प्रत्याशी और संगठन से जुड़े पदाधिकारी राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षकों की निगरानी में बैठक में शामिल हुए। बैठक में सभी संभावित प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए अपनी बातें रखीं। इस दौरान जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला संगठन महामंत्री और जिला चुनाव अभियान समिति के संयोजक के साथ सभी संबंधित प्रखंड अध्यक्ष भी उपस्थित थे। उम्मीदवारों की...