झांसी, फरवरी 4 -- झांसी (मोंठ), संवाददाता सोमवार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मोंठ में ज्ञान सरस्वती व परंपरा संगम के रूप में मां सरस्वती जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सनातन परंपरा के अनुसार विद्या आरंभ संस्कार (पाटी पूजन) का आयोजन हुआ, जिसमें 21 नन्हे शिशुओं का पूजन कर विद्या ग्रहण की शुभ शुरुआत कराई गई। कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार और हवन-पूजन के माध्यम से मंगलकामनाएं की गईं।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि अखिल चौहान और अध्यक्षता कर रहीं उपनिरीक्षक पूजा सोलंकी ने ज्ञान, संस्कार और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर खंड संचालक अखिलेंद्र तिवारी और विकास निरंजन विशिष्ट अतिथि रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाशंकर द्विवेदी ने पाटी...