फतेहपुर, जुलाई 6 -- फतेहपुर। महान विचारक व भाजपा के आधार स्तम्भ डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर जिले के सभी 23 मंडलों पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उनके बताए मार्ग पर राष्ट्रीय सद्भावना के साथ बढ़ने की बात दोहराई गई। 23 जून को बलिदान दिवस कार्यक्रम से छह जुलाई तक को स्मृति दिवस पखवाड़े के रूप में मनाया गया। जेल रोड स्थित भाजपा कार्यालय में नगर उत्तरी मंडल की संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्रोत्थान को लेकर किए जाने वाले कार्यों के साथ ही उनके विचारों को साझा किया। विजयीपुर मंडल की संगोष्ठी में खागा विधायक कृष्णा पासवान ने कहा कि डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर मुद्दे को लेकर हमेशा विरोध किया, उनका मानना था कि एक देश में दो विध...