सीतामढ़ी, जून 26 -- सीतामढ़ी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पुनौरा पूर्वी व पश्चिमी शाखा का एक दिवसीय सम्मेलन पुनौरा में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम पार्टी के वरिष्ठ नेता उमाशंकर प्रसाद सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इसके बाद उपस्थित लोगों ने शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित किया। सम्मेलन छट्ठू बैठा व रामसेवक राम की अध्यक्ष मंडली में शुरु की गई। सम्मेलन का उद्घाटन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव जयप्रकाश राय ने किया। श्री राय ने कहा कि 26 दिसंबर 2024 में पार्टी 100 में वर्ष में प्रवेश कर चुकी है बीते हुए वर्षों में पार्टी ने देश व दुनिया में अनेक उतार-चढ़ाव को देखा है। कभी पार्टी अपने विचारधारा से समझौता नहीं किया। पार्टी पूर्णतः सर्वहारा की लड़ाई को अपने संघर्षों में समाहित रखा है। सहायक जिला सचिव बैद्यनाथ हाथी ने कहा कि आज देश के अंदर सिर्फ हि...