कोडरमा, जुलाई 4 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान के अध्यक्षता में गुरुवार को कोडरमा परिसदन परिसर में मंडल अध्यक्षों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा संगठन पर्यवेक्षक राजीव रंजन प्रसाद व विशिष्ट सह जिला प्रशिक्षक संतोष कुमार देव मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोडरमा पर्यवेक्षक राजीव रंजन ने कहा यह वर्ष 2025 संगठन सृजन का वर्ष है, इसलिए पार्टी नेता व कार्यकर्ता पूरी निष्ठावान होकर अपने दायित्व को समझें और कार्य को करें। भाजपा सरकार द्वारा लगातार देश को संविधान के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की जा रही है। इसका विरोध लगातार हमारे नेता राहुल गांधी के द्वारा संसद से लेकर रोड मार्च करके विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में ...