देवरिया, नवम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि यह केवल एक रिपोर्ट नहीं, बल्कि राज्य की सुरक्षा और विकास के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। बैठक के दौरान सांसद मणि ने सदर लोकसभा के सभी मंडलों के अध्यक्षों से एक-एक कर मतदाता पुनरीक्षण कार्य के प्रगति की जानकारी ली। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के सभी गांवों में तथा प्रत्येक वोटर से संपर्क कर ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी का एसआईआर फॉर्म भर लिया गया है या नहीं, यदि कोई समस्या आती हो तो अपने बीएलओ, बीएलए 2 तथा पार्टी द्वारा तय किए गए जिम्मेदार पदाधिकारियों से तत्काल संपर्क करें ताकि समय रहते सभी वैध...