पटना, मई 25 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) चीफ लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन्होने एक्स पर अपने फैसले की जानकारी देते हुए लिखा कि उनके बड़े बेटे की गतिविधि, लोक आचरण और गैर ज़िम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। इसलिए उन्हें पार्टी और परिवार से अलग किया जाता है। जिसके बाद पार्टी से निकाले गए राजद विधायक और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव तकनीकी तौर पर अब असम्बद्ध सदस्य हो जाएंगे। हालांकि वे किसी और दल में शामिल नहीं हो सकते हैं। ऐसा करने पर दल-बदल कानून के तहत उनकी सदस्यता जा सकती है। इसलिए पार्टी से निकाले जाने के बाद भी राजद के विरोध में नहीं जा सकते हैं। यह भी पढ़ें- लालू किसे निकाल रहे, किसे रख रहे? ये परिवार की राजनीति ...