पीलीभीत, अप्रैल 7 -- पीलीभीत। भाजपा की स्थापना के 44 वर्ष पूर्ण होने पर गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी को मजबूत करने पर विचार विमर्श कर सरकार की योजनाओं को पात्रों तक ले जाने पर चर्चा की। साथ ही आवास पर पार्टी ध्वज लगाया। राज्यमंत्री ने बताया कि सरकार समान भाव से काम कर रही है। पार्टी जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने पार्टी के कार्यालय में श्रमदान कर साफ सफाई की। इस दौरान कई भाजपाई मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...