पटना, नवम्बर 18 -- बिहार विधानसभा चुनाव की हार ने आरजेडी को करारा झटका दिया है तो वहीं लालू यादव के परिवार का करार भी छीन लिया है। आपसी कलह सतह पर आ गई है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने घर ही छोड़ दिया है और तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप तो पहले ही अलग हैं। नया दल बनाकर चुनाव भी लड़ चुके हैं। इस बीच सोमवार को जब आरजेडी विधायक दल की मीटिंग हुई तो माहौल एकदम अलग था। इस मीटिंग में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत कई सीनियर नेता और समस्त विधायक मौजूद थे। तेजस्वी यादव ने जब माइक संभाला तो चेहरा उतरा हुआ था और भावुक हो गए। पार्टी और परिवार की कलह को लेकर उन्होंने साफ कहा कि मैं परिवार देखूं या फिर पार्टी? तेजस्वी यादव ने इस दौरान बिना किसी का नाम लिए कहा कि मेरे ऊपर दबाव डाला जा रहा था कि किसी खास शख्स को मैं टिकट ना ...