गोंडा, जून 21 -- गोंडा। जिले के दुल्लापुर मल्लाहन पुरवा ग्राम पंचायत के निवासी निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार निषाद के आवास पर शनिवार को मत्स्य मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पहुंचे। मंत्री ने उनकी पत्नी किरण देवी की मौत पर गहरा शोक जताया। उन्होंने मृतक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मंत्री ने शोक-संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि निषाद पार्टी एक परिवार है और इस दुख की घड़ी में हम सभी पूरी तरह से आपके साथ हैं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...