रांची, अगस्त 2 -- कांके, प्रतिनिधि। झारखंड लोकहित अधिकार पार्टी के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता के निर्देश पर प्रदेश कार्यसमिति की पहली सूची जारी की। साहू ने कहा कि पार्टी सामाजिक न्याय और जनहित के मुद्दों पर लगातार सक्रिय है। उन्होंने नवमनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पार्टी की ओर से जारी सूची में विभिन्न जिलों से सामाजिक रूप से सक्रिय और कर्मठ कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। प्रदेश कार्यसमिति के गठन से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी और जनसरोकार के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...