लखीसराय, जुलाई 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लोजपा आर द्वारा शुक्रवार को लखीसराय सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता का आयोजित की गई। प्रेस वार्ता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजू तिवारी ने की। उन्होंने संगठन की मजबूती, आगामी चुनाव की रणनीति और जनसरोकार के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पार्टी गरीब, पिछड़े, मजदूर और अल्पसंख्यक वर्गों की आवाज को बुलंद करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर सक्रिय रहने और जनता के बीच पार्टी की नीति एवं सिद्धांतों को ले जाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में नया जोश देखने को मिला। उन्होंने पार्टी नेतृत्व को भरोसा दिलाया कि लखीसराय जिला संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा। प्रेस वार्ता में प्रदेश महासचिव एवं सूर्यगढ़ा प्रभारी सौरव ...