रांची, जून 17 -- खूंटी, प्रतिनिधि। शहर के डाकबंगला रोड स्थित डाकबंगला में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी जिनल गाला एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अंसारी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव अर्शदुल कादरी, जैतून जॉन, हसनैन आलम, रांची महानगर के अध्यक्ष हुसैन खान एवं जिला के कार्यक्रम प्रभारी दिलीप जॉन तिग्गा उपस्थित थे। इस दौरान मंजूर अंसारी ने कहा कि सभी नौजवान साथी जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी को मजबूत करें। पार्टी को मजबूत करने में जो भी सहयोग होगा, दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ जो काम करना चाहते हैं, वे अपना आवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दें। इस अव...