गाजीपुर, मई 11 -- गाजीपुर, संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्लॉक कमेटी करण्डा का 20वा सम्मेलन चोचकपुर कैंप कार्यालय कंचनपुर में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम भारत की सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेत्री सुनीता राजभर ने झंडोतोलन किया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए जिला सचिव जनार्दन राम ने देश के अंदर मौजूद चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी का इतिहास गौरवशाली रहा है। आज भी हमें जनता के सवालों पर संघर्ष करते हुए पार्टी को मजबूत करना होगा। मुख्य वक्ता पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि आज पूरे विश्व के पैमाने पर मुख्य रूप से पूंजीवादी विचार धारा और किसानों, मजदूरोंख् शोषितों, वंचितों की वैज्ञानिक समाजवादी विचारधारा के बीच संघर्ष जारी है। हम देश में शोषणविहीन समतमुलक भगत सिंह के सप...