लोहरदगा, जून 9 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड के देवी मंडप परिसर में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष राजेंद्र महतो की अध्यक्षता हुई। इसमें संगठन की मजबूती और पार्टी द्वारा तय किए गए कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेकर सफल बनाने पर चर्चा की गई। प्रखण्ड अध्यक्ष राजेंद्र महतो ने कहा कि पार्टी के हित में निस्वार्थ भाव से काम करना है। जनमुद्दों के समाधान को लेकर संघर्ष करने को तैयार रहें। प्रदेश के निर्देशानुसार आगामी कुछ महीनों में कई कार्यक्रम तय किया गया है। जिसे सभी को मिलजुलकर सफल बनाना है।अगस्त माह तक वृक्षारोपन, 12 से 14 जून तक मंडल स्तर पर संकल्प सभा का आयोजन, 15 से 17 जून तक शक्ति केंद्रों में चौपाल लगाना, 21 जून को योग दिवस मनाना, 23 जून को डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप...