छपरा, अक्टूबर 11 -- छपरा, एक संवाददाता। पार्टी के सिद्धांत और पीके के नेतृत्व में बिहार का विकास संभव है। शुक्रवार की देर शाम जनसुराज के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही गई। घोषित प्रत्याशियों के परिचय के साथ जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ ने कहा कि सारण से सभी घोषित प्रत्याशी जन सुराज के सिद्धांतों और प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए समर्पित रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि जन सुराज सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि लोगों की आवाज़ और व्यवस्था परिवर्तन का अभियान है । हम सभी हर घर तक जन सुराज के मुद्दे, विचार और संकल्प लेकर जाएंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और भ्रष्टाचारमुक्त शासन हमारे प्रमुख एजेंडे रहेंगे। यह लड़ाई केवल प्रशांत किशोर का नहीं बल्कि बिहार के सभी साथियों का है जो बिहार के बदलाव व...