मुजफ्फरपुर, मार्च 8 -- मीनापुर। कांग्रेस के जिला प्रभारी जगदीश धायल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही कार्यकर्ता जुट जाएं। पंचायतों में घूम-घूम कर पार्टी के संदेशों को आमजन तक पहुंचाएं और संगठन को मजबूत करें। वे खेमाईपट्टी में शुक्रवार को बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। इस मौके पर रविशंकर राय, लोकक्रांति उर्फ चीची यादव, संज कुमार, मुमताज अहमद, बेचन राय, राधेकृष्ण पटेल, सत्तार अंसारी और वीरेंद्र कुमार पंडित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...