पटना, मई 10 -- राजद ने पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। शनिवार को पटना के कुम्हरार विधानसभा में आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा में पार्टी नेताओं ने यह संकल्प लिया। पार्टी की ओर से चलाई जा रही परिचर्चा का यह छठा दिन है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि इस परिचर्चा के माध्यम से राजद के विचार और लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की उपलब्धियां को संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्प लिया गया। जिस तरीके से भाजपा ने संवैधानिक मूल्यों का हनन किया है, उसका साथ जदयू ने दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जो सोच है, सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय को जनता तक ले जाया जाएगा। परिचर्चा में विधायक रामानुज प्रसाद, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध मेहता, पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, प्रदेश छात्र राजद अध्यक्ष ...