पटना, जून 19 -- राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि जो पार्टी के लिए काम करेगा, उसे ही विधानसभा चुनाव का टिकट मिलेगा। गुरुवार को ज्ञान भवन में राजद के राज्य परिषद की बैठक का उद्घाटन उन्होंने किया। लालू प्रसाद ने पार्टी नेताओं से कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को हटाकर तेजस्वी को हर हाल में मुख्यमंत्री बनाना है। गरीबी, दलितों, पिछड़े, अति पिछड़े और अल्पसंख्यकों को सत्ता में भागीदारी दिलानी है। उन्होंने कहा कि गरीबों और वंचितों के हक में काम करने के कारण ही सामंती ताकतों ने कर्पूरी ठाकुर को सत्ता से हटाया था। हमको भी साजिश कर हटाया था। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि आज राज्य में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। बैंक लूट, दुष्कर्म और अपहरण की घटना आम हो गई है। बैठक में पार्टी के राज्य निर्वाचन पदाध...