हरिद्वार, मई 17 -- हरिद्वार, संवाददाता। बसपा प्रदेश कार्यालय शिवालिक नगर पर शनिवार को समीक्षा बैठक हुई। प्रदेश प्रभारी रवि सहगल ने कहा कि पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाने और मजबूत करने के लिए नाराज वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच जाना होगा। कहा कि पार्टी की असली ताकत वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के पास मौजूद उनका अनुभव है। उन्होंने कहा कि आज पार्टी की जिम्मेदारी केवल एक विधायक पर है। 2007 और 2012 में खोया सम्मान 2027 में पार्टी को पाना है। इसके लिए कार्यकर्ता और पदाधिकारी अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करनी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...