बांका, नवम्बर 4 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर के विधानसभा चुनाव में पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए आई बोलेरो रविवार की रात में चोरों ने चुरा ली। गाड़ी के मालिक धोरैया थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव के जसीम अंसारी ने बताया कि अमरपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे एक पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वह पिछले एक सप्ताह से अपनी गाड़ी से चुनाव प्रचार कर रहे थे। रविवार की देर रात वह चुनाव प्रचार कर लौटे तथा पार्टी कार्यालय के सामने एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी कर दी तथा खुद पार्टी कार्यालय में सोने चले गए। सुबह जब वह पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो देखा कि उनकी गाड़ी गायब है। उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन गाड़ी का कहीं पता नहीं चला। उन्होंने थाना में आवेदन देकर अपनी गाड़ी बरामद करने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...