रांची, अक्टूबर 3 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। नगड़ी थाना पुलिस ने खाने-पीने के दौरान जाजपुर के एक रिसोर्ट में फायरिंग करने के नामजद आरोपियों को गुरुवार को होटवार जेल भेज दिया है। आरोपियों में नगड़ी जिप सदस्य पूनम देवी के पति व प्रेमनगर निवासी बजरंग महतो, पिस्का नगड़ी के टिकरा टोली का धीरज मेहता, नारो उरांव टोली का रमेश ठाकुर, देवरी कुडला टोली का कृष्णा महतो व उपेंद्र मेहता शामिल हैं। तीनों के विरूद्ध दलादली टीओपी प्रभारी सुजीत कुमार उरांव की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। बताया गया है कि पिछले 30 सितंबर की रात नौ बजे सूचक को जानकारी मिली थी कि द ऐवन्यू रिसोर्ट में खाने-पीने के दौरान क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने को लेकर कुछ लोगों द्वारा विभिन्न आग्नेयास्त्र से फायरिंग की गई है। इसके बाद टीओपी प्रभारी ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल...