नोएडा, अक्टूबर 24 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-66 स्थित मामूरा गांव में गुरुवार रात कमरे में पार्टी कर रहे युवक ने दोस्त पर तमंचे से गोली चला दी। पैर में गोली लगने से युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो को पुलिस खोज रही है। पुलिस के मुताबिक मामूरा की गली नंबर-4 में अलग-अलग घर में अंकित, विष्णु, अमर और अरविंद रहते हैं। चोरों युवक मूलरूप से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। चोरों युवक आपस में दोस्त हैं और मजदूरी करते हैं। गुरुवार रात मामूरा में अंकित के कमरे पर चारों दोस्त शराब पार्टी कर रहे थे। पार्टी शुरू होने के कुछ देर बाद सभी युवक नशे में हो गए। इसी बीच अंकित ने तमंचा निकाल लिया, तभी विष्णु ने अंकित के हाथ से तमंचा छीन लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। अचानक तमंचे से गोली चल...