बक्सर, जुलाई 25 -- पेज तीन की लीड ---- पूछताछ नया बाजार मठिया मोड़ के पास हुई घटना, पांच घंटे तक जाम रहा बक्सर-कोचस रोड घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मठिया मोड़ के पास खूब हंगामा सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय व इंस्पेक्टर शंभू भगत मौके पर पहुंचे 01 घंटे से अधिक समय लग गया सड़क पर यातायात सामान्य होने में फोटो संख्या-20, कैप्सन- शुक्रवार को मठिया मोड़ के पास मृतक के पिता और भाई से पूछताछ करते डीएसपी गौरव पांडेय। फोटो संख्या-23, कैप्सन- शुक्रवार को गोली लगने से युवक की मौत के बाद मृतक की मां को ढांढ़स बंधातीं महिलाएं। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के नया बाजार मठिया मोड़ निवासी एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप उसके दोस्तों पर है। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मठिया मोड़ के पास कोचस रोड को करीब पांच घंटे तक जाम रखा। प्राप्त जानकार...