लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल का 16 नवम्बर को मथुरा के कोसीकला में आयोजित होने जा रहा राष्ट्रीय अधिवेशन पार्टी की राजनीतिक दिशा तय करेगा। रालोद के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने बताया कि अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पूरे मथुरा शहर में पार्टी की होर्डिंग, बैनर इत्यादि लगाए जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक अधिवेशन में उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य प्रदेशों से पार्टी के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस अधिवेशन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा होगी। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में संगठन विस्तार, बूथ सुदृढ़ीकरण, स्थानीय नेतृत्व का सशक्तिकरण तथा युवाओं की भागीदारी बढ़ाने जैसे विषयों पर भी महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इस बात पर भी चर्चा होगी कि किस प्रकार राष्ट्रीय लोकद...