भदोही, जनवरी 14 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। क्षेत्र के देवनाथपुर अजयपुर गांव स्थित राष्ट्रीय उदय पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें पार्टी की मजबूती पर पदाधिकारियों ने चर्चा करते हुए आगामी निर्वाचन को लेकर रणनीति भी बनाई गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष कृष्णदेव पाल ने कहा कि पार्टी के लोगों को एकजुट होने की जरूरत है। आगामी चुनाव को लेकर पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयारी में जुट जाएं। इस मौके पर जटाशंकर पाल, त्रिवेणी पाल, रोहित पाल, विकास, सियाराम पाल, अवधेश कुमार पाल समेत अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...