कौशाम्बी, जून 24 -- कांग्रेस पार्टी की बैठक में मौजूद रहे सभी ब्लॉकों के पदाधिकारी फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इसमें संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए आगामी रणनीति तय की गई। बैठक के मुख्य अतिथि जिला संयोजक मनीष मिश्र व विशिष्ट अतिथि राजेश साहनी रहे। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से जिला संयोजक ने कहा कि आगामी चुनावों में हम सभी पूरी तैयारी के साथ बूथ स्तर से शुरुआत कर पार्टी को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे। कांग्रेस सदैव जन सेवा के लिए तैयार रहती है। राजेश साहनी ने कहा जिस प्रकार से भाजपा आम आदमी को मूल मुद्दो से भटका रही है यह उचित नहीं है। देश आज मंहगाई और बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था से जूझ र...