जहानाबाद, मई 19 -- हर बूथ को सशक्त बनाएं भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ से पांच सक्रिय एवं मजबूत कार्यकर्ता की सुची तैयार करें जहानाबाद, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा जहानाबाद अंतर्गत ग्रामीण मंडल अमैन के कार्य समिति की बैठक मांदिल में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर एवं वंदे मातरम के साथ हुई। इस बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अमैन के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष धीरज कुमार उपस्थित रहे। मंडल प्रभारी के नाते जिला मंत्री ब्रजेश कुमार विधानसभा संयोजक महेंद्र कुमार उपस्थित रहे। मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्य समिति की बैठक मुख्य रूप से बू...