रामपुर, जून 12 -- अपना दल एस की स्वार टांडा विधानसभा क्षेत्र की मासिक बैठक में पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाये जाने का पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया। पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अपना दल एस के क्षेत्रीय विधान सभा अध्यक्ष शरीफ जमील ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वह जनता के बीच गांव गांव जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराए। बैठक में अकबर अली, रिवायत अली, पूर्व सभासद मोहम्मद जावेद, मेहबूब प्रधान, डालचंद सैनी, अरशद अली, प्रदीप और मोहम्मद हसन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...