छपरा, मार्च 8 -- छपरा, एक संवाददाता। कुछ लोग पार्टी के पदाधिकारी बताकर मीडिया में अनर्गल बयान देकर लोगों को गुमराह कर रहे है। इस पर रोक लगाने की जरूरत है। सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने यह बातें कही। उन्होंने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो अपने को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष बताकर पार्टी से त्यागपत्र देकर मीडिया में सुर्खियां बटोरने पर लगे हैं। वे मेरे कार्यकाल में कभी नहीं रहे हैं। वहीं दूसरे सोशल मीडिया पर जिला सचिव बता रहे हैं जबकि वे जनसुराज से जुड़े हैं। एक महिला अपने को मढ़ौरा का नगर अध्यक्ष बता रही हैं जिसका खंडन महिला जिला अध्यक्ष कुसुम देवी के द्वारा पूर्व में ही किया जा चुका है। सार्वजनि...